SSPMIS BIHAR - बिहार वृद्धजन पेंशन, आवेदन, लाभार्थी भुगतान, @sspmis.bihar.gov.in
बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग ने राज्य में Social Welfare Department की शुरुआत की है, जिसके तहत sspmis.bihar.gov.in (SSPMIS) ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है.
SSPMIS BIHAR पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से वृद्धजन पेंशन आवेदन,Beneficary Status और भुगतान की स्थिति जान सकते हैं
वृद्धजन पेंशन आवेदन (Register for MVPY)
बिहार वृद्धजन पेंशन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- आधिकारिक पोर्टल – sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर मौजूद विकल्प Register for MVPY पर क्लिक करें.
- अब अपने जिला और प्रखंड का चुनाव करें.
- अब अपना मतदाता संख्या (EPIC No.) मतदाता का नाम आधार संख्या, नाम और जन्म तिथि भरें
- अब नीचे दिये गये (validate aadhar आधार सत्यापित करें) के बटन पर क्लिक करें.
- अब Aadhar Successfully Verified होने के बाद Proceed प्रक्रिया शुरू करें बटन पर क्लिक करें.
💡आवेदन को आधार के नाम,जन्म तिथि और जिला के अनुसार ही स्वीकार किया जायेगा।
- अब आप के सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Registration Form पंजीयन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगी |
आवेदन की स्थिति देखें
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन की स्थिति देखेने के लिये नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:
- आधिकारिक पोर्टल – sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर मौजूद विकल्प Register for MVPY पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा और ऊपर की तरफ (Search Application Status आवेदन की स्थिति) देखें का बटन आयेगा