SSPMIS BIHAR - बिहार वृद्धजन पेंशन, आवेदन, लाभार्थी भुगतान, @sspmis.bihar.gov.in

बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग ने राज्य में Social Welfare Department की शुरुआत की है, जिसके तहत sspmis.bihar.gov.in (SSPMIS) ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है.

SSPMIS BIHAR पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से वृद्धजन पेंशन आवेदन,Beneficary Status और भुगतान की स्थिति जान सकते हैं

वृद्धजन पेंशन आवेदन (Register for MVPY)

बिहार वृद्धजन पेंशन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक पोर्टल – sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें. 
  • होमपेज पर मौजूद विकल्प Register for MVPY पर क्लिक करें.
register-for-mvpy
  • अब अपने जिला और प्रखंड का चुनाव करें.
  • अब अपना मतदाता संख्या (EPIC No.) मतदाता का नाम आधार संख्या, नाम और जन्म तिथि भरें
  • अब नीचे दिये गये (validate aadhar आधार सत्यापित करें) के बटन पर क्लिक करें.
  • अब Aadhar Successfully Verified होने के बाद Proceed प्रक्रिया शुरू करें बटन पर क्लिक करें.

💡आवेदन को आधार के नाम,जन्म तिथि और जिला के अनुसार ही स्वीकार किया जायेगा।

mvpy-aadhar-authenticate
  • अब आप के सामने मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना Registration Form पंजीयन फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगी |

आवेदन की स्थिति देखें

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना आवेदन की स्थिति देखेने के लिये नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  • आधिकारिक पोर्टल – sspmis.bihar.gov.in पर विजिट करें. 
  • होमपेज पर मौजूद विकल्प Register for MVPY पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा और ऊपर की तरफ (Search Application Status आवेदन की स्थिति) देखें का बटन आयेगा 
application-status
  • अब (Search Option खोज विकल्प) का चयन करें और अपने सुविधा के हिसाब से अपना दस्ताबेज संख्या और captcha डालकर (Application Status आवेदन स्थिति खोजें) के बटन पर क्लिक करें
  • अब आप के सामने आवेदन के स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी |

💡नोट-आप अपने आवेदन की स्थिति Beneficiary ID लाभार्थी संख्या के आलावा Aadhar Number Account Number और Sanction Number स्वीकृति संख्या से भी सर्च कर सकते हैं

सहमति पत्र डाउनलोड

सहमति पत्र डाउनलोड के लिए सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के आधिकारिक पोर्टल sspmis.bihar.gov.in  पर विजिट करना होगा और निम्नलिखित विकल्पों का पालन करना होगा |

  • होमपेज पर मौजूद विकल्प Register for MVPY पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने नया पेज प्रदर्शित होगा और ऊपर की तरफ ( Download Aadhar Consent Form )का बटन आयेगा 
Download-Aadhar-Consent-Form

अब Download Aadhar Consent Form के बटन पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लिये आवेदन प्रपत्र-1,सहमति पत्र 1 & 2 प्रदर्शित होगा डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं |

e-लाभार्थी पोर्टल विजिट करें

e-लाभार्थी elabharthi.bihar.gov.in पोर्टल बिहार सरकर द्वारा चलाई गई सरकारी पोर्टल है जिस पर बिहार के लोग अपना सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के पेंशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

भुगतान स्थिति देखें

e-लाभार्थी भुगतान की स्थिति देखने के लिए सबसे पहले आपको e-लाभार्थी के आधिकारिक वेबसाइट elabharthi.bihar.gov.in पर विजिट करें

Check-Your-Payment-Status
  • अब Check Payment Status पर क्लिक करने के बाद नयापेज खुलेगा अब आपको Financial Year पर क्लिक करके जिस Year का देखना चाहते है उसको चुनना होगा उसके बाद Beneficiary ID अकाउंट नंबर या आधार नंबर से चेक कर सकते हैं |
  • अब आपको आपके भुगतान की स्थिति प्रदर्शित हो जाएगी

लाभार्थी सूची देखें

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना लाभार्थी सूची देखने के लिये नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

labharthi-suchi
  • Check Payment Status पर क्लिक करने के बाद आपको नया पेज प्रदर्शित होगा
  • अब payment Report के बटन पर क्लिक करें
  • अब आपको दूसरे नंबर पर Beneficiary Status List (लाभार्थी सूची लिस्ट) पर क्लिक करें 
abharthi-suchi-list

अब उस पर क्लिक करने के बाद नीचे दिये गये विवरण को भरना होगा जैसे :-

  • District
  • Block
  • Panchayat
  • Scheme
labharthi-suchi-status-list

विवरण भरने के बाद Search बटन पर क्लिक करें अब आपको Beneficary Status List (लाभार्थी सूची लिस्ट) प्रदर्शित हो जाएगी